Breaking





Jul 5, 2023

डॉक्टर,इंजीनियर और आईएएस बनने के साथ एक अच्छा इंसान भी बनना ज़रूरी है- मसूद आलम खां

 



गोण्डा। बुधवार को सरकुलर रोड स्थित जेपी पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह डॉक्टर ओएन पाण्डेय की अध्यक्षता व डॉक्टर मो० सादिर खान के संरक्षण एवं मसूद आलम खाँ के संयोजन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संस्थापक पूर्व विधायक मो० अरशद खाँ और विशिष्ट अतिथि हाजी मुश्फिक़ खाँ रहे। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद इरफान मोइन ने की जबकि नजमी कमाल खाँ ने कार्यक्रम का मक़सद बयान किया और कहा कि ज्ञान का प्रकाश लेकर आज जिन प्रतिभावान छात्र/छात्राओं ने कामयाबी हासिल किया है आज उन्हें यहाँ सम्मानित करने का मक़सद यही है कि वह अपने ज्ञान के प्रकाश की लौ को मद्धिम न होने दें बल्कि और ज़्यादा बच्चों को प्रेरित करें ताकि ये रोशनी हर घर तक पहुँच सके जहाँ अभी तक ज्ञान की रोशनी नहीं पहुँच सकी है। मुख्य अतिथि अरशद खाँ ने सभी बच्चों को मुबारकबाद पेश की और कहा कि संघर्ष करते जाइए फल मिलते जायेंगे। डॉक्टर ओएन पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर,आईएएस और पीसीएस बनने के साथ साथ सब से ज़्यादा ज़रूरत इस बात की है कि एक बेहतरीन इंसान बना जाय। डॉक्टर मो० सादिर खान ने कहा कि अभी तो आप अपनी मेहनत अकेले करके सफलता हासिल कर रहे हैं कल जब पढ़ लिख कर और ट्रेनिंग ले कर मैदाने अमल में आयेंगे तब आपको आपका व्यवहार काम आएगा। इसलिए व्यवहारिक जीवन के मूल्यों पर भी विशेष ध्यान देने की ज़रूरत पड़ेगी। वहीं कार्यक्रम संयोजक मसूद आलम खाँ ने कहा कि मैं जानता हूँ डॉक्टर मो० सादिर खान साहब ने जब पहली बार हमारे गाँव हलधरमऊ से निकल कर नीट परीक्षा पास किया और एमबीबीएस करके डॉक्टर बने तो उनसे प्रेरित होकर अब हर साल बच्चे नीट जैसे बड़े इम्तिहान पास कर रहे हैं। इस प्रतिभा सम्मान समारोह से आए आप सब से भी प्रेरित हो कर अभी बहुत सारे बच्चे आने वाले वर्षों में सफलता प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर प्रियांशी सोनी और आईसीएसई बोर्ड के इण्डिया टॉपर आर्यन तारिक़ को भी सम्मानित किया गया। साथ ही गोण्डा,बलरामपुर,बहराइच और श्रावस्ती के दर्जनों नीट, जेइई, आईएएस/पीसीएस में चयनित अभियर्थियों और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर महमूद आलम, डॉक्टर फराज़ नसीम, डॉक्टर आफ्ताब और जवेरिया आफ्ताब, हाजी आमिर, हाजी लतीफुर्रहमान, राजू लारी, ज़ियाउर्रहमान खाँ, सूफियान खाँ, हाजी नसीम, कफील खाँ समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments: