करनैलगंज/गोण्डा- उप जिलाधिकारी के द्वारा काश्तकार की भूमि के पैमाइश एवं सीमांकन करने के दिये गये आदेश का अनुपालन ना करके राजस्व कर्मियों द्वारा हीला हवाली की जा रही है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी की है।
हनोमान पुत्र लौहर निवासी मोहल्ला सकरौरा पश्चिमी कस्बा व तहसील कर्नलगंज ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा है कि उसने भूमि गाटा संख्या 1797 के सीमांकन हेतु प्रार्थना पत्र धारा 24 भू राजस्व संहिता के अनुसार दिया था,जिस पर राजस्व निरीक्षक को पैमाइश व सीमांकन करने का आदेश दिया गया था। तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे ने कुछ भू माफियाओं के दबाव में अनुपालन न करके और अंत में खातेदारों की समूलियत का अभाव बता कर टाल दिया। उक्त भूमि संबंधी मामले में न्यायालय उपजिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा बंटवारे का आदेश भी कर दिया तथा पीड़ित का अंश भी अलग हो गया। इसके बाद भी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल लगातार टालमटोल कर रहे हैं और उक्त भूमि की ना तो पैमाइश की जा रही है और ना ही आख्या भेजी जा रही है। पीड़ित काश्तकार का आरोप है कि लेखपाल रमेश चन्द्र झूंठ बोलकर बहाने बाजी करते हुए पैमाईश करने के लिए आने को कह देते हैं लेकिन आते नहीं हैं। इस संबंध में कई बार उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अनुपालन का आदेश भी हुआ इसके बावजूद राजस्व निरीक्षक सुजीत भारती तथा लेखपाल रमेश चन्द्र जानबूझकर टालमटोल कर रहे हैं। जिससे पीड़ित का अनावश्यक रूप से समय व पैसा बर्बाद हो रहा है। पीड़ित ने विवश होकर डीएम को प्रार्थना पत्र देकर संपूर्ण तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए उचित आदेश पारित करने एवं त्वरित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment