Breaking



Jul 22, 2023

ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। ब्लाक संसाधन केन्द्र,परसपुर के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई परसपुर गोण्डा के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी ब्लॉक स्तरीय की अति आवश्यक बैठक आहूत की गई।
बैठक का प्रारम्भ साधन मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की वंदना करके किया गया, बैठक का संचालन श्री विष्णु शंकर त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इंद्र प्रताप सिंह के द्वारा बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी एवं सदस्यों के समक्ष बैठक की कार्य योजना स्पष्ट रूप से रखी गयी। जिस पर विचार विमर्श किया जाना आवश्यक है।
 उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें जो कुछ भी प्राप्त हो रहा है वह सब कुछ संगठन के प्रति समर्थन एवं विश्वास की देन है, अब इस समय सबसे ज्वलंत मुद्दा पुरानी पेंशन का है, इसे प्राप्त करने के लिए हमें अपने संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए संकल्प लेना होगा। संगठन के सहयोग से  हमें पुरानी पेंषन अवश्य मिलेगी। 
प्रांतीय संगठन के नेतृत्व 23 अगस्त 2023  में आयोजित जनपद अयोध्या में आयोजित शिक्षकों के सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु आवाहन किया।
-जी0पी0एफ0 पासबुक निर्गत होनी चाहिए, ताकि फण्ड के बारे में उन्हे स्पष्ट जानकारी रहे। 
-बिना किसी सुविधा प्रदान किए विभाग द्वारा तमाम तरह की सूचनाएं ऑनलाइन मांगी जाती हैं तथा डाटा फीडिंग के लिए बाध्य किया जाता है,जोकि बहुत ही अप्रसांगिक है।
-किसी भी प्रकार के दण्ड/वेतन बाधित/वेतन पर रोक/1 दिन के वेतन पर रोक के पूर्व संबंधित से स्पष्टीकरण अवश्य लिया जाना चाहिए।
-बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि एक ही सूचनाएं बार-बार मांगी जाती हैं जिससे विद्यालय का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है सूचनाओं का संकलन पूरी तरह पारदर्शी होना चाहिए ताकि कोई समस्या भविष्य में ना हो सके। 
- राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम शिक्षक है, विद्यालयीय समस्याओं को हम सब किसी तरह से निपटा ही लेते हैं, लेकिन विभाग द्वारा थोपे जाने वाले ऑनलाइन कार्यों, विद्यालय में कंप्यूटर लैपटॉप ना होने से समस्या उत्पन्न होती है,जिसके लिए अध्यापक के विरुध्द प्राय नोटिस काट दिया जाता है।
- साधन मिश्र द्वारा बताया गया वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण विद्यालय का समय परिवर्तित किया जाना अतिआवष्यक है तथा विद्यालय में नेटवर्क ना होने के कारण सूचनाओं के प्रेषण में समस्या होती है जबकि उसकी कार्य पूर्ति विभाग द्वारा बराबर मांगी जाती है।
- रंजीत सिंह ने कहा कि अपनी सेवाकाल में यदि कोई शिक्षक गंभीर रूप से बीमार होता है तो धना भाव के कारण उसका इलाज नहीं हो पाता है इसलिए इस समस्या समाधान हेतु ब्लॉक स्तर पर कोष की स्थापना होनी चाहिए।
-अजय कुमार सिंह ने अर्न लीव की समस्या निराकरण के बारे में चर्चा की। 
-राजबहादुर जी ने कहा कि ऑनलाइन सूचनाओं का आदान-प्रदान तथा डाटा फीडिंग का कार्य षिक्षक के द्वारा बंद किया जाना चाहिए, षिक्षक केवल षिक्षण कार्य ही करें ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।
-श्रीनाथ पांडे ने बताया कि हम सभी संगठन के साथ हैं।
-उपेंद्र सिंह वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया की जितनी भी समस्याएं हम सभी शिक्षकों के सामने आती हैं उनके निराकरण हेतु संगठन दृढ़ प्रतिज्ञ है।
-पंकज कुमार सावन ने बैठक को संबोधित करते हुए समस्याओं पर प्रकाश डाला।
-प्रभात कुमार यादव ने कहा कि विद्यालयों मैं सफाई कर्मी के ना आने से विद्यालय की साफ-सफाई प्रभावित हो रही है जबकि उसका जिम्मेदार शिक्षक को बनाया जा रहा है,जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
-राहुल सिंह जी ने अर्न लीव की समस्या निराकरण पर चर्चा की।
-धनंजय तिवारी जी ने 17140 वेतन मान की समस्या निराकरण पर चर्चा की ।
-जितेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारा संगठन के बैठक के दौरान उठने वाली समस्याओं के निदान हेतु जनपद स्तरीय बैठक में रखकर यथोचित निदान हेतु निष्चित रुप से प्रयास करेगा।
-नंद कुमार सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि संगठन सदैव शिक्षकों के हित के लिए प्रतिबद्ध है।
-घनश्याम सिंह जी ने बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी एवं शिक्षकों को सदैव अपने मूल संगठन के प्रति निष्ठावान बने रहने के लिए अभिप्रेरित किया और कहा कि यदि वह दो नांव पर पैर रखेंगे तो दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी।
-दुर्गा प्रसाद शर्मा जी ने कहा कि आपकी एकजुटता ही संगठन की ताकत है इसलिए इसे सदैव बनाए रखिए।
 अंत में अध्यक्ष जी ने उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा अयोध्या में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु एक बार पुनः अनुरोध किया।
बैठक में जगन्नाथ सिंह,उपेंद्र सिंह,घनश्याम सिंह,नंद कुमार सिंह,तिलक राम वर्मा जी,राजेश कुमार दुबे जी,श्रीमती भारती भौमिक, श्रीमती मधुलिका मिश्रा, श्रीमती वंदना सिंह,श्रीमती श्वेता सिंह,रंजीत मिश्रा,जितेंद्र सिंह,सुनील यादव,प्रभात यादव,राहुल पाण्डेय,गणेश प्रताप सिंह,धनंजय तिवारी,मोहम्मद इस्लाम,कृष्ण मुरारी कौशल,प्रदीप माथुर,दीपक सिंह, प्रहलाद पाण्डेय,मनीष कुमार सिंह,महेश प्रताप सिंह,उदय भान सिंह,राधेश्याम लहरी जी,जलील खां, सुनील कुमार प्रसाद,राघवेंद्र आर्य,राहुल सिंह,अजय यादव सहित  शिक्षकगण उपस्थित रहे। अन्त में राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त हुईं

No comments: