Breaking



Jul 19, 2023

गोंडा : उच्च प्राथमिक विद्यालय के संकुल शिक्षकों की बैठक हुई आयोजित


उच्च प्राथमिक विद्यालय नीरपुर खुला की संकुल स्तरीय बैठक 

गोण्डा : शिक्षा क्षेत्र परसपुर के संकुल विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय नीरपुर ख्याला की संकुल स्तरीय बैठक प्राथमिक विद्यालय पूरे तिवारी पुरवा में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक का शुभारम्भ अशोक कुमार पाण्डेय अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ एवं नोडल शिक्षक कृष्ण नारायण तिवारी तथा  संतोष कुमार पाण्डेय व ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि  रिंकू शुक्ला ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया बैठक की शुरुआत में माँ सरस्वती के वन्दना से हुई बैठक की रूप रेखा गिरीश कुमार पाण्डेय ने किया बैठक के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने दिया और कहा कि अधिकतर विद्यालयों ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है जो शेष हैं वे भी निपुण लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें एवं अब जूनियर स्तर पर भी निपुण लक्ष्य को प्राप्त करना है जिसे शिक्षक डायरी के प्रयोग से हासिल किया जा सकता है। गणित विषय में भी सरलता के लिए अपने विषय वस्तु की सुगमता के बारे में जानकारी दी गई। संतोष कुमार पाण्डेय ने सहायक सामग्री के साथ अध्यापन का कार्य कैसे किया जाय  प्रयोग करके बताया।अशोक कुमार पाण्डेय ने समापन के अवसर पर 10 अगस्त को पुरानी पेंशन योजना के बहाली के आन्दोलन में  दिल्ली चलने के लिए सभी उपस्थित शिक्षकों से अपील किया और कहा कि बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन बहाल होना बहुत जरूरी है तभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।

बैठक में  मुख्य रूप से कमलेश कुमार , सीमा देवी , अमरेंद्र सिंह , आलोक कुमार चौधरी  , अशोक यादव  , जलील खां राधे श्याम  , आशुतोष ,  प्रशांत  , अजय यादव  , मनोज कुमार तिवारी , राकेश शर्मा सहित सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

No comments: