Breaking








Jul 16, 2023

आठ आईएएस अफसरों का तबादला

लखनऊ - उत्‍तर प्रदेश के आईएएस अफसरों का तबादला जारी है। शन‍िवार सुबह योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए कई वर‍िष्‍ठ आईएएस अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया।इसमें व‍िशेष सच‍िव व न‍िदेशक बदले गए हैं।चार द‍िन पूर्व भी यूपी में अपर सच‍िव से लेकर कम‍िश्‍नर तक को इधर से उधर क‍िया था। सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अरविंद कुमार उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। अरविंद कुमार प्रमुख सचिव गृह और एसीएस ऊर्जा जैसे पदों पर रह चुके हैं और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास के पद से रिटायर हुए थे।अरविंद कुमार औद्योगिक सेक्टर के मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं। तीन अन्य अफसरों की तैनाती में बदलाव किया गया है। आईएएस हरि प्रताप शाही यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आईएएस राकेश कुमार मिश्रा को जल निगम लखनऊ का प्रभारी प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। आईएएस रवींद्र से जल निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। वह नगर विकास विभाग के सचिव पद पर बने रहेंगे।
आईएएस आनंद कुमार सिंह को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ के पद पर नियुक्त किया गया है। वह अभी तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। आईएएस कुणाल सिलकू को श्रम विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वह अभी तक पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
आईएएस प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। आईएएस संदीप कौर को महिला कल्याण विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।

No comments: