Breaking



Jul 19, 2023

न्याय पंचायतवार नामित नोडल अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

 न्याय पंचायतवार नामित नोडल अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

विभिन्न विभागों के योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सत्यापन का दिया निर्देश 

नोडल अधिकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की परखेगें जमीनी हकीकत 


बहराइच। जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न विभागों के समस्त विकास कार्यक्रमों, योजनाओं के कुशल संचालन, क्रियान्वयन के सत्यापन के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा अभिनव पहल करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये गये है। नामित नोडल अधिकारियों के साथ मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि पशुपालन, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज, जल निगम द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जमीनी क्रियान्वयन के सत्यापन के साथ-साथ मतदान केन्द्रों के सत्यापन की आख्या उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पशु पालन विभाग द्वारा संचालित गौसंरक्षण केन्द्रों की व्यवस्था, चारा, भूसा, पानी, हरे चारे की उपलब्धता, गौशाला में शेड, संरक्षित गौवंशो के भरण-पोषण की ग्राम पंचायतों को भुगतान की स्थिति के साथ-साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के लाभार्थियों का सत्यापन किया जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत रखे गये रसोईयों का सत्यापन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पुष्टाहार वितरण एवं 06 से 06 वर्ष बच्चों का टीकाकरण, पंचायती राज विभाग शौचालय निर्माण, वन विभाग का वृक्षारोपण, जल निगम के जल जीवन मिशन अन्तर्गत अपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति, पूर्ण परियोजनाओं के हाउस टू हाउस कनेक्शन, संचालन की स्थिति, पानीटंकी की क्रियाशीलता, परियोजनाओं के पाईप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की स्थिति इत्यादि का सत्यापन कर निर्धारित अवधि में आख्या उपलब्ध करायेगें। नोडल अधिकारियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित विवरण व चेक लिस्ट उपलब्ध कराये गये है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, नानपारा अजीत परेस, महसी राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर डॉ पूजा यादव, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, पीडीडीआरडीए राज कुमार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, डीपीओ राजकपूर, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित नामित नोडल अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

No comments: