कटान प्रभावित मजरा अस्सीपुरवा के निवासियों ने डीएम का जताया अभार
स्लोप पिचिंग का कार्य होने से गदगद हैं ग्रामवासी
कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से बोला शुक्रिया
बहराइच । विगत 03 जून को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत पुरैना रघुनाथपुर के कटान प्रभावित मजरा अस्सीपुरवा के ग्रामवासियों ने डीएम के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया था कि उनकी ग्राम पंचायत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आती है। ग्राम पंचायत का मजरा अस्सीपुरवा कटान की ज़द पर रहता है। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से मजरा को बाढ़ व कटान की आपदा से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाढ़ व कटान रोधी कार्य कराये जाने का अनुरोध किया था। ग्रामवासियों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी व सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया था कि तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर सन्दर्भित प्रकरण में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल एक्शन में आये अधिकारियों ने सम्बन्धित ग्राम में बाढ़ से पूर्व ही स्लोप पिचिंग का कार्य पूर्ण कर मजरा को बाढ़ व कटान के खतरों से सुरक्षित कर दिया। ग्राम में हुए बाढ़ व कटान रोधी कार्यों के मद्देनज़र खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान जोगिन्दर के नेतृत्व में ग्रामवासियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेंटकर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल ने समस्त ग्रामवायिों की ओर से एक प्रशस्ति-पत्र भी जिलाधिकारी को भेंट किया जिसमें कठान रोधी कार्यों के आभार के साथ-साथ आशा भी व्यक्त की गई है कि भविष्य में भी ग्रामवासियों को आपकी ओर से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा। डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश हैं कि जनसमस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के साथ-साथ गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाया तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाय। डीएम ने कहा कि जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जनसुनवाई में आने वाले समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं तथा गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाय।
No comments:
Post a Comment