Breaking












Jul 18, 2023

पुलिस की गिरफ्त से दूर है ब्राउन शुगर का कारोबारी मस्तान,आखिर आका कौन,कहां से जुड़े हैं तार


करनैलगंज/गोण्डा - कुछ वर्षों पूर्व बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र से आकर करनैलगंज में पांव जमाने वाले मोहम्मद शाहिद उर्फ मस्तान का नाम ब्राउन शुगर की तस्करी में आने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओ का बजार गर्म है।अभी हाल ही में बहराइच से तीन किलो (तीन करोड़ )की के ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए ड्रग सप्लायर मोहम्मद फरीद निवासी सदर बाजार ने एसटीएफ की पूछताछ के दौरान कर्नलगंज कस्बा निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ मस्तान का नाम लिया है और पुलिस को बताया है कि यह ब्राउन शुगर उसे मस्तान ने दी थी जिसे  लेकर वह किसी दूसरे व्यक्ति को देने बहराइच जा रहा था। ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में मस्तान का नाम आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।  सूत्रों की माने तो एसटीएफ ने कुछ जगहों पर छापेमारी की है लेकिन शातिराना अंदाज का माहिर खिलाड़ी माना जाने वाला मस्तान अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। माना जा रहा है कि करनैलगंज में सक्रिय रहकर उसने जमीन खरीद फरोख्त का बड़े पैमाने पर काम किया और करोड़ों की संपत्ति  अर्जित की।  प्रॉपर्टी डीलर के काम में  उसके कुछ पार्टनर भी सहयोग की भूमिका में थे,जिनकी मदद से वह लोगो तक पहुंचता था। आमजन मानस में यह व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है कि कम समय में इतनी बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी खरीदना और उससे धन अर्जित करना अब लोगों की समझ में आ रहा है कि यह पैसा कहां से आया। यह सवाल लोगो को बहुत तेजी से मथ रहा है कि कहीं उसके तार बाहर से तो नहीं जुड़े हैं? और इस काले कारोबार का सरगना कहीं बाहर तो नहीं बैठा है। मामले में नाम आने के बाद पुलिस मस्तान को तेजी से तलाशने में जुटी हुई है। फिलहाल कम समय में अमीर बनने के इस काले धंधे में शामिल बताया गया मस्तान अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

No comments: