Breaking












Jul 20, 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया 116वाँ स्थापना दिवस

 बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़े धूमधाम से केक काटकर मनाया 116वाँ स्थापना दिवस

बैंक के संस्थापक सयाजीराव गायकवाड़ (तृतीय) की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया।

बहराइच/कैसरगंज,, बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वें स्थापना दिवस के मौके पर कैसरगंज शाखा में ग्राहक संगोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें कैसरगंज शाखा प्रबंधक योगेश्वर शाह ने बताया कि बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने 20 जुलाई सन 1908 को गुजरात के बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की थी इस वर्ष 116 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा और खाताधारक व क्षेत्र के कई संगठनों से जुड़े लोगो को बैंक का विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 वाँ  स्थापना दिवस पर केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर अंकित श्रीवास्तव ज्वाइंट प्रबंधक, प्रखर गुप्ता ऑफिसर, आदित्य ऑफिसर राहुल चौधरी क्लर्क व भूपाल सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक,जयंत सिंह  बैंक बीसी संचालक उमेश्वर प्रताप सिंह,मोनू सिंह,बिशेसर, पंकज सिंह सहित एडो.मनोहर लाल वर्मा, कोटेदार नजमुद्दीन मौजूद रहे।





No comments: