Breaking








Jun 14, 2023

एमबीबीएस में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का नाम

एमबीबीएस में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का नाम

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत प्योली निवासिनी सौंदर्या सिंह ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया है । सौंदर्या सिंह ने नीट परीक्षा 2023 में 720 में से 675 अंक प्राप्त करके आल इंडिया रैंक 2047 व कैटेगरी रैंक 1224 प्राप्त किया है । सौंदर्या सिंह के पिता पशुपति नारायण सिंह पेशे से शिक्षक है व माता कामिनी सिंह गृहिणी है। सौंदर्या सिंह के बड़े भाई डॉ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ से एमबीबीएस किया है। वही बड़ी बहन करिश्मा सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। सौंदर्या सिंह की इस सफलता से परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है व बधाई देने वालो का तांता लगा है।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,अरुण कुमार शुक्ला,संतोष पाण्डेय,इंद्र प्रताप सिंह,अक्षय सिंह,संदीप सिंह आदि शिक्षकों ने बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments: