Breaking



Apr 3, 2023

डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश




        गोंडा-सोमवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने तहसील मनकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा में 24 करोड़ 68 लाख की लागत से निर्माणाधीन जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (अटल आवासीय विद्यालय) सिसवा मनकापुर का औचक निरीक्षण कर जायजा लिये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ब्वॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रशासनिक भवन सहित सभी अन्य भवनों का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई तथा संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि आगामी एक सप्ताह के अंदर मैनपावर बढ़ाकर कार्य में विशेष तेजी लाकर समय से विद्यालय को तैयार करना सुनिश्चित करें, अन्यथा ठेकेदार सहित अन्य संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्माण के समय गुणवत्ता एवं मटेरियल पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन बाद पुन: निरीक्षण किया जाएगा और यदि कार्य में तेजी नहीं पाई गई तो संबंधित कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


*विद्यालय निरीक्षण*


तहसील मनकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरीपुर रामनाथ एवं भिटौरा द्वितीय में निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरीपुरनाम में विद्यालय निर्माण में प्रयोग किये जा रहे ईट की गुणवत्ता खराब मिलने पर संबंधित ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए हैं कि कार्यों में तत्काल सुधार लाएं अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। यदि गुणवत्ता में कमी पायी गयी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

                 इस अवसर पर उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा, तहसीलदार मनकापुर परसराम, सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, एक्सईएन यूपी सिडको, जेई अतुल मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: