Breaking



Apr 5, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही





गोंडा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-23 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।


11 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना को0 नगर पुलिस ने 01, थाना को0 मनकापुर पुलिस ने 01, थाना वजीरगंज पुलिस ने 01, थाना परसपुर पुलिस ने 08 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।   

अवैध शराब के निष्कर्षण,बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

01. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही

01. छोटका पत्नी गुड्डन सोनकर निवासिनी ग्राम काजी तरहर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 200/23, 02. कमलेश कुमारी पत्नी भोला प्रसाद निवासिनी ग्राम अमवा खटकहिया थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 201/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 


02. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही

01. राधेश्याम पुत्र रामसुमिरन नि0 ग्राम देवीनगर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-163/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

03. थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही

01. गंगाराम पुत्र रामसेवक नि0 ग्राम तिवारी पुरवा मौजा चैदहा मेटुकहा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-163/23, जयलाल उर्फ गोली निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद नि0 ग्राम गोडियनपुरवा मौजा खानपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 166/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

04. थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही

01. रामकुमार उर्फ दिल्ली पुत्र सालिकराम सोनकर थाना राधेपुरवा गिर्द थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-278/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

No comments: