Breaking



Apr 5, 2023

श्री अन्न के सेवन से कुपोषण मुक्त होगा समाज : डीएम



श्री अन्न से बनी रेसिपी से सजे स्टॉल, बच्चों ने दी मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, पुरस्कार व खिलौने पाकर खिले चेहरे।
गोंडा, 05 अप्रैल - 2023 ||
जिले में 22 मार्च से चल रहे ‘पोषण पखवाड़े’ का बुधवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) की ओर से टाउन हॉल में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस मौके पर विभाग के 11 अलग-अलग स्टॉल सजाए गए, जिन पर श्री अन्न से बनी रेसिपी जैसे- बाजरे व ज्वार से बनी खीर, मक्के की पकौड़ी, चने व ज्वार का हलवा, ज्वार-रागी की रोटियाँ, पापड़ी व बिस्कुट आदि लगाए गए | नन्हें बच्चों ने पुष्प से अतिथियों का स्वागत किया गया, तो पूरा हॉल खुशी से झूम उठा |

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुणमोझी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की | इस मौके पर उन्होंने 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा चार बच्चों का अन्न प्राशन करवाया | साथ ही डीएम, सीडीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टालों का निरीक्षण किया तथा श्री अन्न से बने विभिन्न खाद्य पदार्थों को भी चखा | जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम ने मोटे अनाज से बने श्री गणेश की तस्वीर को स्मृति चिन्ह के रूप में डीएम को भेंट किया गया तथा सीडीओ को श्री अन्न से ही बनी पोषण परी भेंट की |

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा में कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में 'श्री अन्न' -जिसे सभी अनाजों की जननी कहा जाता है- को लोकप्रिय बनाने पर जोर रहा | मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों को पूरक पोषण से जोड़ने, घर-घर तक पहुँचने, आहार परामर्श शिविर आदि के आयोजन के माध्यम से पोषण-कल्याण के लिए श्री अन्न / मोटे अनाज को बढ़ावा देने और इन्हें लोकप्रिय बनाने के सकारात्मक प्रयास किये गए | वहीं सीडीओ एम. अरुणमोली ने कहा कि पोषण पखवाडा का उद्देश्य जनभागीदारी और जन आंदोलन के माध्यम से स्वस्थ भोजन और पोषण जागरुकता को बढावा देना है |

डीएम ने पखवाड़े के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सीडीपीओ अभिषेक दुबे, दुर्गेश गुप्ता, रमा सिंह व नीतू रावत, ब्लॉक स्तरीय कोऑर्डिनेटर अमित, अतुल, इमरान, रियाज़, गायत्री, जितेंद्र व राजेंद्र तथा मुख्य सेविका ममता, अंकिता, पूनम, दीपाली, गायत्री और सुमिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |

शहर परियोजना,  मुजेहना, पंडरी कृपाल, झंझरी व करनैलगंज की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा बच्चों द्वारा केंद्र संचालन का प्रदर्शन किया गया | शहर व मुजेहना के बच्चों द्वारा बेबी-शो का आयोजन हुआ | बच्चों ने सरपंच, अध्यापक, सैनिक, डॉक्टर, कृष्ण और वकील आदि बनकर लोगों को पोषण का सन्देश दिया |

जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र गौतम ने स्वस्थ बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व खिलौना देकर सम्मानित किया | लखनऊ के आनंदिता क्रिएशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सुमित सक्सेना द्वारा स्वस्थ बच्चों की माताओं को 1-1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी | डीपीओ धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान कुल बच्चे 2237 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया | इसमें 35 अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में सन्दर्भित किया गया, जिसमें से 20 बच्चों को भर्ती किया गया | इस दौरान जिले के समस्त सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, सहायिका, मुख्य सेविका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे |
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: