उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' मंगलवार को कानपुर अग्निकांड में जलकर जान गंवाने वाले व्यापारी ज्ञानचंद्र साहू की पत्नी से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, ''आज से आप मेरी बहन हैं। जब तक जिंदा हूं। तब तक आजीवन प्रतिमाह 10 हजार महीने देता रहूंगा। आज से आप अकेली नहीं हैं।'' उधर अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपना तकलीफों को जाहिर किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता "नंदी" ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इस प्रकार की दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए। अग्निकांड में एक गरीब दुकानदार की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी पत्नी को आज से मैंने अपनी बहन बनाया है। जब तक मैं जिंदा रहूंगा। तब तक उनके पास मेरे घर से हर महीने 10 हजार रुपए खर्च के लिए आता रहेगा। कोई भी पैसे से किसी का दुख नहीं बांट सकता हैं, पंरतु दैनिक खर्चों के लिए ये जिम्मेदारी मैंने व्यक्तिगत रूप से उठाई हैं।
(फोटो में मृतक ज्ञानचंद साहू की पत्नी के साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता "नंदी")
No comments:
Post a Comment