गोंडा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 27 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
04 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना परसपुर पुलिस ने 03, थाना को0नगर पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
01. थाना तरबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. सिद्धनाथ सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह ग्राम नरायनपुर असई पुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 133/23, 02. रामनाथ पुत्र मुनेश्वर ग्राम नरायनपुर असई पुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 134/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. राजनरायन पुत्र छविलाल निवासी बरौली मौजा बनगांव थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 161/23, 02. रामअवतार पुत्र मिल्की निवासी देऊवा मौजा देवापसिया थाना कटरा बाजार गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 162/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. रक्षाराम पुत्र रामविनायक निवासी महेशपुर शम्भूनगर बुटहा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 197/23, 02. संजय पुत्र अशोक निवासी ग्राम चैनपुरा मौजा धुसवा खास थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 198/23, 03. मेजर सिंह पुत्र स्व0 कप्तान सिंह निवासी ग्राम धरमपुर महादेवा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0- 199/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment