Breaking



Apr 3, 2023

निकाय चुनाव: निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना, आरओ एआरओ की जिम्मेदारी - डीएम

आयोग की गाइडलाइन के अनुसार समय से तैयारियां सुनिश्चित कराएं नोडल अधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी
       आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से चुनाव के लिए धरती की तैयारियों के बारे में जानकारी दिए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अभी तक के लिए तैयारियों कि एक बार दोबारा समीक्षा अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सभी आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं हर हाल में होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आरओ एवं एआरओ को दोबारा ट्रेनिंग दी जाए। प्रशिक्षण में सभी आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन की नामांकन से लेकर मतगणना तक की सभी महत्वपूर्ण दायित्वों को विस्तार से समझाया गया। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वह अपने अपने दायित्व का भली-भांति निर्वहन करें किसी भी कमी के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।  
        जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय एवं लेखा, व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लेखन एवं निर्वाचन सामग्री, सांख्यिकीय सूचना, प्रेक्षक व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, टेंट आदि व्यवस्था,  मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट व शांति सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन कंट्रोल रूम, शिकायत एवं सी-विजिल एवं प्रकोष्ठ, मीडिया प्रभारी, इंफार्मेशन टेक्नालाजी एवं कंप्यूटराइजेशन व्यवस्था व अन्य प्रशिक्षण व्यवस्था, जिला निर्वाचन प्लान, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी व सीसीटीवी कैमरा एव वेबकास्टिंग कम्युनिकेशन प्लान, कार्मिक कल्याण, प्रोटोकाल, कोविड प्रबन्धन व्यवस्था, संवेदनशील बूथों आदि की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित प्रबन्धन हेतु व्यवस्था के प्रभारी अधिकारियों को उनसे समबन्धित तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया तथा निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अधिकारी आयोग की गाइड लाइन के अनुसार युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दें।      
            उन्होंने अन्य सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोग के निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लें तथा उसके अनुरूप अपनी तैयारी सुनिश्चित कराएं। बैठक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ कार्मिक प्रशिक्षण व मतदान कार्मिकों के रवानगी स्थल टामसन कालेज तथा मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम हेतु गल्ला मण्डी तथा अधिकारियों को आवश्यक प्रबन्ध के निर्देश दिए।
               बैठक में सीडीओ एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीआरओ महेश प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सभी उपजिलाधिकारी तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, व अन्य प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: