लखनऊ में सिटी बस की महिला कंडक्टर से बदसलूकी मामला गर्मा गया है। बुधवार को बस के चालक और परिचालक अघोषित हड़ताल पर चले गए। दुबग्गा डिपो में आक्रोशित चालक एवं परिचालक सड़कों पर उतर आए। इसके चलते, राजधानी में सिटी बस सेवा लगभग ठप हो गई है। दो सौ पचास सिटी बसों में से कुल चौदह बसों का संचालन ही सुबह हुआ। सिटी बस ठप होने के चलते यात्रियों का काफी दिक्कत हुई। किसी का स्कूल छूटा तो कोई समय से कार्यालय नहीं जा पाया।
बीते मंगलवार को महिला परिचालक सिटी बस लेकर जा रहीं थी। रास्ते में चेकिंग के लिए विभाग के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी बस में चढ़े। महिला कंडक्टर ने आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान केंद्र प्रभारी ने महिला कंडक्टर से अभद्रता की। उसे धक्का दे दिया।
(फोटो में दुबग्गा चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी बसें और पीड़ित महिला परिचालक)
No comments:
Post a Comment