उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेश के आलोक में श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के प्रभारी लीड बैंक मैनेजर के साथ समस्त मुख्य बैंक शाखा प्रबन्धकों की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में आहूत की गयी।
सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित प्रभारी लीड बैंक मैनेजर गया प्रसाद, इण्डियन बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अंशू अंशल, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के प्रबन्धक श्री राजीव कुमार, प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक के0के0 पाण्डेय, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक दिनेश पाण्डेय तथा बैंक आफ इण्डिया के प्रबन्धक राहुल अवस्थी को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई,2023 में अधिक से अधिक बैंक ऋण प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों के बकायेदारों के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, 2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करावें, ताकि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन दीवानी न्यायालय गोण्डा में आकर अपने प्रकरणों का निस्तारण करा सकें।
बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों द्वारा बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक लगभग 4185 बैंक ऋण प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment