केरल के राज्यपाल ने डीएम को भेंट किया अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह
अच्छा कार्य करने पर डीएम व एसपी को दी बधाई
बहराइच । माननीय राष्ट्रपति महोदया द्रोपदी मुर्मू के हाथों ‘‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2022’’ प्राप्त करने पर केरल के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर मा. राज्यपाल ने लो.नि.वि. निरीक्षण, बहराइच डीएम डाॅ. चन्द्र को सम्मानित किया।मा. राज्यपाल श्री खान के निरीक्षण भवन पहुॅचने उन्हें बताया गया कि तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा डाॅ. चन्द्र को ‘‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2022’’ प्रदान किया गया है। इसके अलावा गत 04 फरवरी को ‘‘सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी जयन्ती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी 2023 को मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु प्रदेश के मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद व परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह द्वारा डीएम डाॅ. दिनेश व एसपी प्रशान्त वर्मा को प्रशस्ति प्रदान किया गया है। माननीय राज्यपाल श्री खान के जनपद के सर्वोच्च प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी का सम्मान होने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डीएम व एसपी का सम्मान होने से वह स्वयं गौरावान्ति महसूस कर रहे हैं। श्री खान ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर अच्छे कार्य का सम्मान होना चाहिए इससे दूसरे अधिकारियों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास दोनों अधिकारी भविष्य में और बेहतर कार्य कर जिले का नाम देश व प्रदेश में रोशन करेंगे।
No comments:
Post a Comment