पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद श्रीमती परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है। परनीत कौर पंजाब से कांग्रेस के बड़े चेहरों में शामिल हैं हैं। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए।
परनीत कौर को लेकर लंबे समय से अंदाज़ लगाए जा रहे थे कि वह अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह के नक्शे कदम पर कांग्रेस से पृथक मार्ग चुन सकती हैं। पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भाजपा की एक कार्यक्रम में भी शामिल होते देखा गया था। वे कांग्रेस के कार्यक्रम से भी दूरी बना रही थीं। तभी से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर निहितार्थ निकाले जा रहे थे। इससे पूर्व कांग्रेस ने 2021 में भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर कथित "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर की ओर से जारी प्रेस रिलीज कहा गया है कि यह कार्रवाई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वरिंग के अनुमोदन पर की गई है। पार्टी ने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति द्वारा लिया गया है क्योंकि पटियाला की सांसद परनीत कौर कथित रूप से "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रचार करने के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थीं।"
बाद में तारिक अनवर ने कहा, "पार्टी को परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की काफी लंबे समय से नियमित शिकायतें मिल रही थीं और पार्टी की राज्य इकाई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रही थी। पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया। उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया।"
No comments:
Post a Comment