करनैलगंज/ गोण्डा - बार एसोसिएशन करनैलगंज द्वारा राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा निर्देशित आदेश के अनुपालन में केसीसी बंधक भूमि के बैनामें में दाखिल खारिज किए जाने के संबंध में आदेश पारित किए जाने के बावजूद तहसील करनैलगंज के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा कोई भी आदेश नहीं किए जाने के विरुद्ध दिनांक 6 फरवरी 2023 व 7 फरवरी 2023 को बार एसोसिएशन करनैलगंज द्वारा तहसील परिसर में विशाल धरना आयोजित किया जायेगा उपरोक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि विगत कई दिवस से बार एसोसिएशन करनैलगंज द्वारा माननीय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के निर्देश संख्या 63-64 (एलआर ) 83 - 114 जो 26 मार्च सन 1985 के अनुपालन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा केसीसी बंधक के बैनामें की पत्रावलियों में आदेश पारित ना करने के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है आपको परिषद आदेश की प्रति उपलब्ध कराने के बावजूद अभी तक तहसील करनैलगंज के नायब व तहसीलदार द्वारा आदेश पारित नहीं किया जा रहा है जिससे तहसील क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Feb 4, 2023
तहसील में अब होगी आर पार की लड़ाई,सोमवार से अधिवक्ता छेड़ेंगे आंदोलन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment