सुनहरी यादें छोड़ गया महारूद्र यज्ञ मेला महोत्सव
गजाधरपुर बहराइचः गजाघरपुर मनकमेस्व्वर मन्दिर पर बसंत पंचमी के अवसर पर शुरू होने वाला महारूद्र यज्ञ व मेला महोत्सव सुनहरी यादों के साथ संप्पन्न हो गया।
फखरपुर ब्लाॅक क्षेत्र के गजाधरपुर धाम स्थित शिवमनकामेश्वर , नवदुर्गा मंदिर पर 46 वा महारूद्र का शुभारंभ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुआ था। मेला के प्रारम्भ में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात आठवें दिन मंदिर परिसर कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 10 हजार के करीब महिलाओं और पुरूष श्रद्वालु पदयात्रा कर झिंगरी नदी के घाट पर कलश भर कर मां गायत्री की परिक्रमा पूजा कर श्रद्वा अर्पित की। इसके बाद मनकामेश्वर मंदिर पहुंच कर श्रद्वालुओं ने अपने अपने कलश स्थापना करवाकर सुबह शाम हवन पूजन आरती के साथ महारूद्र आयोजन में आए अयोध्या, नैमिषारण्य, नेपालगंज आदि विभिन्न जगहों से आए साधु संतों के प्रवचन का लाभ उठाया। आयोजन में गायत्री परिवार के आचार्या लाडली प्रसाद द्वारा प्रवचन व दीप यज्ञ में सम्लित रहे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पहुंच कर दीप प्रज्जवलित श्रद्धालुओं की हौसला अफजाई की।
भीगी पलकों से हुई गैरजनपद से आए श्रद्धालुओं की विदाई
महारूद्र यज्ञ के भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए गैर जनपद से आए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मेले में स्थानीय लोग तो थे ही लेकिन इस बड़ी तादाद में अयोध्या, गोंडा, कानपुर, बरेली, नेपालगंज, बाराबंकी, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जनपदों से बड़ी तादाद में श्ऱद्धालु महायज्ञ में शामिल होने के लिए पंाच दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे। रविवार को अंतिम प्रसाद ग्रहण कर घर वापसी के समय श्रद्वालुओं की पलकें नम हो गई। राय बरेली से आए नन्दू गुप्ता, अयोध्या श्रद्धालू ने बताया कि पिछले दस सालों से लगातार वे परिवार सहित इस महाआयोजन मे शामिल होने पहुंचते है। यहां हर मनोकामना पूरी होती है।दिल्ली गोण्डा नेपाल गंज से आए बाँके लाल जगमोहन राम नरायन ,बलराम पुर से रामवृक्ष, राजिंदर सीता पुर ने बताया कि स्व0 महात्मा श्री रामकिशोर दास जी महाराज गुरूवर के समय से हम लोग आश्रम से जुडे़ हैं यहां आकर अदभुत शान्ति की प्राप्ति होती है। वर्षाें से चली आ रही गुरू दर्शन की परम्परा टूटने से मनोकामनाएं अधूरी रह जाएंगी मगर गुरू की मर्जी से यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस मौके पर मन्दिर प्रबन्धक महंत नान बाबा उर्फ मोरजयध्वज दास ने आए हुए समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद भभूति देकर बिदा किया और जेजमान कामता मिश्र मनोज सिंह बाबा जगदीस दास रामु गौड़,गुड्डू गौड़ पुत्ती लाल केके पण्डित अखलेश वर्मा राजू वर्मा बन्टी शुक्ला रिंकू राहुल,जिया लाल, कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।इस मौके पर फखरपुर पुलिबल के जवान शुरक्षा बेवस्था में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment