जुलूस लेकर ब्लॉक मुख्यालय बनकटी पहुंच कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने शिक्षकों को एकजुट होकर बिना किसी के बहकावे में आए पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ब्लॉक के जितने भी कर्मचारी, जिस भी विभाग में कार्यरत हैं, सबको इस आंदोलन में शामिल कराने के लिए सम्पर्क किया जाएगा।
इन लोगों ने बैठक को किया संबोधित
बैठक को संरक्षक सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, रामचंद्र शुक्ला, मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मारूफ खान, कोषाध्यक्ष रामरेखा चौधरी, संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ तिवारी, संगठन मंत्री रवि प्रकाश शुक्ल, उपाध्यक्ष मंजेश राजभर, कृष्ण बिहारी पांडे, बालकृष्ण यादव,शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामपराग चौधरी, बनकटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय आदि ने संबोधित किया।
बैठक में यह लोग हुए शामिल
बैठक में रुक्मणी वर्मा, नीलम, अवनीश चौरसिया,धर्मेंद्र उपाध्याय, अभिराम उमराव, अबू माज, अंकुर यादव, रितेश गोस्वामी, रवि प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, चंद्र भूषण यादव, सौरभ पासवान, राजीव, जामवंती देवी, जय प्रकाश शुक्ला, सौरभ सिंह, दान बहादुर यादव, राजकुमार, आशुतोष पांडे, दिनेश कुमार, रामसागर, परशुराम, ध्रुव नारायण दुबे,महेंद्र सिंह, राघव प्रसाद चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार यादव, घनश्याम यादव, सुभाष यादव व अन्य शामिल रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment