ऑपरेशन मुस्कान के तहत मेला में परिजनों से बिछड़ी गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द, अपनो से मिलकर बच्ची व परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा लड़के/लड़कियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
जिसके क्रम में आज दिनांक 03.02.2023 को एक व्यक्ति निवासी मन्नीजोत थाना खोड़ारे द्वारा थाना खोड़ारे के गौरा चौकी को सूचना दिया की दिनाकं 02.02.2023 को मेरी 11 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों के साथ कोटवा दरगाह, थाना सादुल्लानगर, बलरामपुर में मेला घूमने गयी थी, जहाँ रास्ता भटक कर खो गयी है। चौकी प्रभारी दिनेश राय द्वारा तत्काल टीमें गठित कर खोजबीन की गयी। चौकी प्रभारी के अथक प्रयास से गुमशुदा बच्चीं को खोज कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चो से मिलकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। पुलिस के उक्त मानवीय कार्य की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment