Breaking



Feb 3, 2023

अलग अलग गांव में हुई मारपीट में 11नामजद पर मुकदमा दर्ज

अलग अलग गांव में हुई मारपीट में 11नामजद पर मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर, गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में हुए मारपीट मामले में पुलिस ने नामजद 11 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट में चार महिला समेत 5 लोग चोटिल हो गए। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिट कुरी चरहुवाँ निवासी राजन गोस्वामी ने पुलिस को दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर झिनके गोस्वामी, विश्वनाथ गोस्वामी ने उसकी मां कपूरा देवी से अभद्रता व मारपीट किया। जान से मारने की धमकी दी। 
      ग्राम कोंडरी बरौली निवासी श्रीचंद गौतम ने दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह विपक्षी के गाँव तेलहा मजदूरी करने जा रहा था। अपने घर के पास नीरज कुमार मिश्रा ने जातिसूचक गाली गलौज किया। लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी। 
         ग्राम भेड़िया कोट गजसिंहपुर निवासी कमलेश ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही ननकउ बढ़ई, राजू, अशोक के विरुद्ध मारपीट मामले रिपोर्ट दर्ज कराया है। और कहा है कि बचाने दौड़ी उसकी पत्नी अंजनी को भी मारापीटा और जानमाल की धमकी दी। 
        ग्राम दिकौली कन्डरू निवासी अखिलेश कुमार सिंह ने दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश को लेकर गांव के विनोद कुमार सिंह ने उसकी माँ गीता सिंह से अभद्रता किया। जान से मारने की धमकी दी। 
     ग्राम बददु पुरवा राजापुर निवासी सीता तिवारी ने गांव के ही शिवसागर तिवारी, सुग्गा देवी, आरती तिवारी व मोहित के विरुद्ध मारपीट व जानमाल की धमकी मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। बचाने दौड़ी बहु आरती की भी विपक्षियों ने पिटाई कर दी।
        इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ितों के तहरीर पर अलग अलग मामलों के विधिसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।

No comments: