Breaking



Jan 8, 2023

नींबू बेंच जीवनयापन करने वाले याकूब का मंत्री बनने का सफर अब जेल की सलाखों पर थमा,

बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी अपने जीवन के शुरुआती दिनों में अपने पिता की कबाड़ की दुकान के बगल में ठेले पर नींबू बेंच परिवार का भरण पोषण करतें थे आजकल उनका नया ठिकाना मेरठ की जिला कारागार है अपने दुर्व्यवहार के लिए कुख्यात याकूब अपने दो बेटों के साथ सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। बसपा सरकार में मंत्री रहने के दौरान किसी भी अधिकारी अथवा पुलिस कर्मी को थप्पड़ मार देना, अपमानित करना उसका रोज का काम हो गया था। हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिक याकूब पुलिस से बचने के लिए बेटे के साथ देश के कोने- कोने में छिपता फिरता रहा, परंतु पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला वह पिछले लगभग सात महीने से लापता चल रहा था। 6 जनवरी की देर रात पुलिस उसे बेटे के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर मेरठ ले आई। मेरठ में याकूब और बेटे को गैंगस्टर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने याकूब, उसके बेटे इमरान को 60 दिन के लिए जेल भेज दिया है। माना जा रहा है कि अब याकूब का बचना मुश्किल है। उसकी अवैध संपत्तियां कुर्क हो सकती है।

लगभग एक माह पूर्व छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को पुलिस गाजियाबाद से पकड़कर लाई थी। भूरा भी गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। दिसंबर में पुलिस ने भूरा को गाजियाबाद के एक अपार्टमेंट से पकड़ा था। वर्तमान समय में भूरा भी मेरठ जिला जेल में बंद है। अब मंत्री याकूब सहित उसके 2 बेटे सलाखों के पीछे हैं।

No comments: