महिलाओं के प्रति असंसदीय टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल संचालक मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार की सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे। सूत्रों के अनुसार मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं संग पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान एक अधिकारी ने अखिलेश यादव को चाय का पीने के लिए पूछा दिया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। अखिलेश ने कहा कि ‘बाहर दुकान खुल गई होगी, वहीं से मंगा लेंगे. हमें पुलिस पर विश्वास नहीं है, कहीं जहर मिला दिया तो. आप अपनी चाय खुद पियो.’
अखिलेश यादव के पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें लिखा है कि ‘ अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे लेकिन वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है.’
दरअसल, सपा के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के
युवा मोर्चा की महिला नेत्री की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसमें समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से चरित्र हनन, अभद्रता, धमकाने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से मनीष की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया गया है. कहा जा रहा है कि इसी के विरोध में अखिलेश यादव आज सुबह-सुबह सिग्नेचर बिल्डिंग (पुलिस महानिदेशक कार्यालय) पहुंचे थे. ज्ञात हो कि अखिलेश यादव लगातार पार्टी नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को सरकार की बदले की राजनीति बता रहें हैं ।
No comments:
Post a Comment