गोण्डा - गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार द्वारा जिले के अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है एवं सभी को निर्देश दिये गये है कि वह अपने अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें। जिलाधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी गई है। इस कार्य के लिए उन्हें प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ परियोजना निदेशक डीआरडीए, प्राचार्य ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा मतदान कार्मिकों की नियुक्ति उनका प्रशिक्षण तथा उनके प्रस्थान की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षण व पार्टी प्रस्थान का कार्य किया जाएगा।_
लेखन सामग्री एवं मतपेटिका की व्यवस्था हेतु बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, यातायात एवं ईंधन व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट, शिकायत प्रकोष्ठ के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी, आदर्श आचार संहिता तथा शांति सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट, मीडिया व्यवस्था के लिए जिला सूचना अधिकारी, मतदेय स्थलों की व्यवस्था व निर्माण हेतु समस्त उपजिलाधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं समस्त तहसीलदारों को निर्वाचक नामावली की कार्यप्रति तैयार करने, जिला आबकारी अधिकारी को प्रेक्षक एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने तथा सीएमओ को कोविड प्रबंधन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई हैं। सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ सहायक प्रभारी अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराएं।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment