उत्तर प्रदेश में गुरुवार को प्रदेश सरकार ने 22 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का एक साथ स्थानांतरण किया है। इसमें मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट सोनम कुमार का भी स्थानांतरण हुआ है। संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बने हैं। कासगंज के नए पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित बने हैं।
संजय कुमार अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा होंगे। प्राची सिंह श्रावस्ती जिले की कप्तानी सौंपी गई हैं। जालौन में पुलिस अधीक्षक का पद को इरज राजा सौंपा गया हैं। राजीव कुमार सक्सेना को पीएसी और अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय में भेजा गया है।
रवि कुमार पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट होंगे। बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। दीपक भुकड़ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के रूप में भेजे गए हैं। अब केशव कुमार बलरामपुर के एसपी होंगे।
स्थानांतरित अधिकारियों की सूची
संजीव सुमन बने एसएसपी मुजफ्फरनगर
• गणेश प्रसाद साहा ने एसपी लखीमपुर खीरी
• बीबीजीटीएस मूर्ति बने एसपी कानपुर देहात
सौरभ दीक्षित बने एसपी कासगंज
दीपक पुष्कर बने डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट
अभिषेक वर्मा बने एसपी हापुड़ संजय कुमार बने एसएसपी इटावा
सत्यजीत कुमार गुप्ता बने एसपी संतकबीरनगर
केशव कुमार बने एसपी बलरामपुर
प्राची सिंह बनी एसपी श्रावस्ती
विनोद कुमार बने एसपी मैनपुरी
• इरज राजा बने एसपी जालौन
सोनम कुमार बने डीसीपी आगरा कमिश्नरेट
• राजेश कुमार सक्सेना बने कमांडेंट 25 वीं बटालियन पीएसी बरेली
हेमंत कुटियाल बने विशेष सुरक्षा रेंज बटालियन
अरविंद कुमार मौर्य ने एसपी ट्रैफिक निदेशालय
अनिरुद्ध कुमार एसपी ग्रामीण मेरठ
विनीत जयसवाल प्रतीक्षारत
कमलेश कुमार दीक्षित प्रतीक्षारत
No comments:
Post a Comment