Breaking



Jan 12, 2023

डीएम ने गौशाला एवं पंचायत भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी


       
             गोंडा-आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तहसील तरबगंज अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत लौव्वावीरपुर में गौशाला एवं पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित पशुओं के चारे की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था एवं ठंड से बचाव सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं में संरक्षित पशुओं को शीतलहर से बचाव पर विशेष ध्यान दिया जाय। ताकि पशुओं को ठंड से परेशानी न होने पाए। इसके साथ ही पंचायत भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में साफ-सफाई के साथ ही अन्य सारी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन में कार्य करने वाले कर्मचारी साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जाए।
           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवाबगंज, राजस्व निरीक्षक लौव्वा वीरपुर, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: