Breaking



Jan 12, 2023

👉डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा

   आज गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक सहभागिता, समावेशी शिक्षा, बालिका शिक्षा, मिड डे मील, मानव संपदा, यू डांस प्लस आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। 
      बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने निर्देश दिये कि मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। सभी परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर का मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जाए। निपुण भारत निशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि शत-प्रतिशत शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा में लाने हेतु विशेष शिक्षकों से पहचान कराई जाए। निपुण भारत मिशन के सभी बिंदुओं पर लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बीएसए सहित अन्य अधिकारी मानक के अनुसार विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। बैठक में मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों को मीनू के अनुसार एमडीएम उपलब्ध कराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को क्वालिटी एजूकेशन के साथ साथ अन्य एक्टिविटी में भी पारंगत बनाएं ताकि हमारे बच्चे प्रतिस्पर्धी युग में दूसरे बच्चों के साथ कम्पीट कर सकें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों  को निर्देश देते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जल्द से जल्द सभी बिंदुओं पर आख्या उपलब्ध कराएं।
            इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग सहित विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-  मुन्नू सिंह

No comments: