Breaking



Jan 31, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर के जरिए साधा निशाना, "गर्व से कहो कि हम शुद्र है" समाजवादी पार्टी के कार्यालय बाहर लगा पोस्टर,

 उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर विवाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है, 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं'। इस पोस्टर को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से लगाया गया है। पोस्टर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने नाम के आगे डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल लिखवाया है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को अब मिर्ची क्यों लग रही है।

यह पोस्टर विशेष रूप से इसलिए चर्चा में है, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल ही अपने एक बयान में स्वयं को शूद्र कहा था। अखिलेश ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि मैं शूद्र हूं या नहीं। उधर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोर्चा संभालते हुए ट्वीट किया, अखिलेश जी इस तरह से दलितों की सहानुभूति लेना चाहते हैं। हालांकि इसी मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
 समाजवादी पार्टी लखनऊ के प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर लगाने वाले डॉक्टर उत्तम प्रकाश सिंह पटेल ने स्वयं के नाम के आगे 'शूद्र' लिखा हुआ है। महाराष्ट्र के रहने वाले डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल ने पोस्टर के सबसे ऊपर दोनों कोनों पर जय शुद्र समाज लिखा है। इसके बाद 6743 जातियां बनाम शुद्र समाज का आंकड़ा लिखा गया है। फिर 'गर्व से कहो हम शुद्र हैं' का स्लोगन बड़े अक्षरों में लिखा गया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर फिर किया सवाल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने 31 जनवरी को एक बार फिर नया ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने धर्माचार्यों पर सवाल उठाया है।

No comments: