भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये नेशनल सेमिनार
टाई और नाटा का संयुक्त प्रयास भारतीय इलाकों के पर्यटक कैसे पाये पर्यटन का आनंद....
भारत का पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुदूरपश्चिम नेपाल के मुख्य शहर नेपालगंज में वेस्टर्न ट्रैवल मार्ट का दूसरा संस्करण हेम ट्रिप विद सेल्स मिशन का आयोजन किया गया,
नेपाल पर्यटन बोर्ड के सहयोग द्वारा नाटा बांके, चैप्टर हान बांके, पर्यटन प्रबंधन मंच बांके, होटल व्यवसाई संघ बांके सहित कई टूरिस्ट संस्थाओं के सहयोग से 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के संयोजक राम सिकदेल ने बताया पश्चिमी नेपाल को महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से इसको राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रूप में पहचान दिलाने के लिए ये तीन दिवसीय नेपालगंज वेस्टर्न टूरिज्म मार्ट का आयोजित किया गया है। सिकदेल ने बताया कि भारत के ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया (टाई) के 66 पदाधिकारियों समेत भारतीय टूर ऑपरेटर संघ व भारतीय पत्रकार इस बड़े प्रोग्राम का हिस्सा बन रहे हैं,अतः नेपाली पर्यटन बोर्ड व नेपाली ट्रेवल एजेंसियों के लिए यह एक शुभ अवसर है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नेपालगंज के सांसद धवल शमशेर राणा ने कहा कि नेपाल की सुदूरपश्चिम में नेपालगंज शहर भारतीय पर्यटकों के लिए एक दरवाजे का काम करेगा इस क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बहुत सी संभावनाएं हैं। भविष्य में नेपालगंज एयरपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है।यहाँ से भारत के दिल्ली चंडीगढ़ व देहरादून के लिए सीधे फ्लाइट शुरू हो जाएंगी।जिससे भारतीय पर्यटको को नेपालगंज आने में कोई असुविधा नही होगी। इस समय नेपालगंज शहर कसीनो हब के रूप में उभरा है यहाँ पर इस समय 7 कसीनो खुल चुके है।इसी के साथ यही नजदीक मे बर्दिया नेशनल पार्क भी है जहाँ पर जंगल एडवेंचर का आनंद लिया जा सकता है।यहाँ पर विश्व स्तरीय होटल्स भी मौजूद है।नेपाल धार्मिक सांस्कृतिक व भौगोलिक टूरिज्म के लिए विख्यात है।आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम में आये हुए भारतीय पर्यटन बोर्ड, ट्रेवल एजेंसी संगठन के पदाधिकारियों व पत्रकारों को नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को दिखाने व नेपाल घूमने के उद्देश्य से सोमवार को बुद्ध एयर की फ्लाइट से मानसरोवर क्षेत्र व माउंट एवरेस्ट के क्षेत्र को दिखाया जाएगा इसी के साथ नेपालगंज के करीब के सभी पर्यटन क्षेत्र भी घुमाया जाएगा जिससे ये खुद उस जगह को देखे और अनुभव कर के भारतीय पर्यटको को नेपाल भेजने का कार्य करे।इस कार्यक्रम को नेपाल पर्यटन बोर्ड के पदाधिकारियों समेत आये हुए भारतीय पर्यटन बोर्ड के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस आयोजन में नेपाल वह भारत उद्घाटन पर्यटन से जुड़े अनेक लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment