हमीरपुर में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया । यहां एक मकान में आग लगने से एक महिला सहित दो बच्चियों की जलकर मौत हुई है। घटना सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे गये हैं पुलिस को अंदेशा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह दुर्घटना हुई हैं
कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में यह घटना हुई है। बीती रात लगभग साढ़े दस बजे अचानक राजू पाल के आवास में आग लगी, तो यहां अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तत्काल कुरारा थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी। परंतु जब तक अग्निशमक दल ने आग पर नियंत्रण पाया, तब तक घर में सो रही राजू पाल की पत्नी और उसकी दो मासूम बेटियों की मृत्यु हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही हमीरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल मौके पर पहुंचे गये, जिन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि घर में लगे हीटर से शार्ट सर्किट हुआ है, और आग लग गई है। आग लगने की वजह से घर में सो रही अनीता उम्र 28 वर्ष उसकी बेटी मोहिनी उम्र 6 वर्ष और छोटी बेटी रोहिणी उम्र 3 वर्ष की मौत हुई है। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा
पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरारा थानाक्षेत्र के जल्ला गांव के एक घर में आग लगी है, जिसमें कुछ लोग फंस गए है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस दल एवं अग्निशमक दल पर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। अभी तक जो बात सामने आई है, उसमें यह पता चला है कि हादसा रूम हीटर में शार्ट सर्किट की वजह से हुआ। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment