जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की दर सबसे ज्यादा है। प्रदेश सरकार 17 से 23 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जनहित के सवालों को लेकर आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाए। इसके साथ ही कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के रामजानकी मार्ग से मन्थरपुर माइनर पर रामपुर तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए इससे पूर्व आम आदमी पार्टी की बैठक हुई। जिसमें संगठन की मजबूती के साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान की रणनीति बनाई गई।
ये लोग शामिल रहे
इस दौरान मुकेश कुमार शुक्ल, डा. राम सुभाष वर्मा, अरविन्द कुमार, शैलेष वर्मा, फिरदौस अहमद, अजय मौर्य, नन्दलाल केजरीवाल, मिथलेश भारती, रामसजन सूर्यबंशी, उमेश कुमार शर्मा, कुलदीप जायसवाल, सुग्रीव यादव, चन्द्रभान कन्नौजिया, रामचन्द्र उर्फ राजू लहरी, मोतीलाल, शास्त्री डी.एन. त्रिपाठी, लक्ष्मी यादव, किरन यादव, पी.सी. पाण्डेय, गुलाब, एहतेशाम हुसेन, चौधरी मोहम्मद मुकीम, राम अधार गौतम, मो. रफीक, परदेशी चौहान, रामयज्ञ यादव, पप्पू मिश्र, वीरेन्द्र यादव, सुभाष, मनोज जायसवाल, अद्या भैया, रामयज्ञ निषाद व अन्य शामिल रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment