Breaking



Jan 30, 2023

बस्ती में एमएलसी चुनाव में 45.23 प्रतिशत मतदान

बस्‍ती । में गोरखपुर- फैजाबाद खण्‍ड स्‍नातक एमएलसी चुनाव के लिए 24 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला मतपेटिका के हवाले हो गया। जिले के 18 मतदेय स्‍थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। 16 हजार 797 मतों के सापेक्ष मात्र 7598 मत पड़े, जो मतों के सापेक्ष 45. 23 प्रतिशत रहा। एमएलसी चुनाव में जिले में कुल 11338 पुरुष, 5459 महिला मतदाता हैं।   

          मतदान शुरू होने के साथ स्‍नातक एमएलसी चुनाव मतदान के प्रति मतदाता उदासीन दिखे। 10 बजे तक मात्र 04 प्रतिशत मतदान हो पाया था। चुनाव कंट्रोल रूम के अनुसार 12 बजे तक मतदान प्रतिशत 14.15 प्रतिशत, 2 बजे तक 31.48 प्रतिशत रहा। जो बढकर शाम 4 बजे तक मतदान सम्‍पन्‍न होने के बाद 45.23 प्रतिशत तक पहुंच गया। 5587 पुरूषों ने मतदान किया, जबकि 2011 महिलाएं ही मतदेय स्‍थलों पर मतदान करने पहुंची।   

अधिकारी लेते रहे जानकारी
मतदान के बाद मतपेटिका सील कर कलेक्‍ट्रेट पहुंचने के बाद जमा किया जाएगा, इसके बाद उसे सुरक्षा बल के साथ मतपेटिका को गोरखपुर के लिए रवाना किया जाएगा। स्‍नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना गोरखपुर में होगी। मतदान को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्‍पन्‍न कराने के लिए डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्‍तव ने विभिन्‍न मतदेय स्‍थलों का निरीक्षण कर डियूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों से जानकारी ली।  

यह रहा मतदान का आंकड़ा
ब्‍लाक क्षेत्र परसरामपुर में 911 मतों के सापेक्ष 385, गौर में 1325 के सापेक्ष 600, विक्रमजोत में 881 के सापेक्ष 405, हर्रैया-1 में 850 के सापेक्ष 390, हर्रैया- 2 में 891 में 394, कप्‍तानगंज में 885 के सापेक्ष 376, दुबौलिया में 1092 के सापेक्ष 590, रामनगर में 698 के सापेक्ष 442, सल्‍टौआ गोपालपुर में 911 के सापेक्ष 426, रूधौली में 457 के सापेक्ष 253, बस्‍ती-1 में 1300 के सापेक्ष 489, बस्‍ती- 2 में 1300 के सापेक्ष 448, बस्‍ती- 3 में 1340 के सापेक्ष 486, बनकटी में 920 के सापेक्ष 470, बहादुरपुर में 1008 के सापेक्ष 535, कुदरहा में 787 के सापेक्ष 380, साऊंघाट में 752 के सापेक्ष 336 , नगर पालिका परिषद बस्‍ती में 489 के सापेक्ष 193 मत पड़े।   


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: