उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की बस से यात्रा करना अब महंगा हो जाएगा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से सफर करने वालों को जेब हल्की करनी पड़ेगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने परिवहन निगम के किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है परिवहन निगम ने 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। जिसे स्वीकृति मिल गई है। यदि अब आप 100 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो इस दूरी को तय करने पर 25 रुपये ज्यादा देना होगा । किराए में वृद्धि शासन की अधिसूचना के बाद लागू होगी। एसटीए ने ऑटो क किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया। अब तय होगा कि किराया कितना बढ़ाया जाए।
सचिव ममता शर्मा ने बताया कि एसटीए में आए सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गई। परिवहन निगम के किराया वृद्धि प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। परिवहन निगम ने दलील दी कि ईंधन, वाहन के उपकरणों के मूल्य में वृद्धि हो गई है। किराया न बढ़ाए जाने से
परिवहन विभाग को लगातार नुकसान हो रहा है। एसटीए ने परिवहन निगम की दलील को स्वीकृत करते हुए किराया बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदित कर दिया।
No comments:
Post a Comment