Breaking



Jan 6, 2023

वायरिंग तार चोरी करने के 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 89 बण्डल तार व 01अदद ई रिक्शा बरामद



गोंडा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मु0अ0सं0-11/23 धारा 380, 457,411 भादवि से सम्बन्धित 04 शातिर चोर- 01.शराफत  02. हन्ना 03. मोहम्मद मुन्नवर 04. राजीव उर्फ डग्गा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 89 बण्डल तार व 01 अदद ई रिक्शा बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने थाना को0नगर क्षेत्र के अन्तर्गत तार चोरी किये थे जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. शराफत पुत्र राजू निवासी काशीराम आवास कचेहरी के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ।
02. हन्ना पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी नैय्यर कॉलोनी जेल रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा 
03. मोहम्मद मुन्नवर पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी काशीराम कॉलोनी विकास भवन थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।
04. राजीव उर्फ डग्गा पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी हाइड्रिल कॉलोनी जेल रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 11/2023 धारा 380, 457,  411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोंण्डा।
बरामदगी
01. लाल रंग के तार के -19 बण्डल
02. हरे रंग के तार के -07 बण्डल
03. काले रंग के तार के -20 बण्डल
04. पीले रंग के तार के -18 बण्डल
05. नीले रंग के तार के -25 बण्डल
06.  एक बोरी जले हुए कापर के तार
07. 01 अदद ई रिक्शा 
गिरफ्तारकर्ता टीम
उ0नि0 रजनीश द्विवेदी मय टीम।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त मोहम्मद मुन्नवर पुत्र मोहम्मद अयूब
01. मु0अ0सं0 585/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर गोंडा 
02.  मु0अ0सं0 1031/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर गोंडा 
03. मु0अ0सं0 781/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर गोंडा 
04. मु0अ0सं0 31/19 धारा 401 भादवि0 थाना को0 नगर गोंडा ।
05. मु0अ0सं0 976/20 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना को0 नगर गोंडा ।
अभियुक्त राजीव उर्फ डग्गा पुत्र स्वर्गीय राजकुमार
01. मु0अ0सं0 900/20 धारा 302 भादवि थाना को0 नगर गोंडा
02. मु0अ0सं0 011/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 नगर गोंडा
03. मु0अ0सं0 185/10 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी गोंडा

No comments: