गोण्डा - पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा लड़के/लड़कियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को दिए थे। जिसके क्रम में थाना परसपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
पसका मेला में भारी संख्या मे सरयू नदी मे आस्था की डुबकी लगाने आते है। इस हेतु सम्पूर्ण पसका मेला क्षेत्र मे समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये है तथा पुलिस बल द्वारा मेला में आये भक्तगण के सुरक्षित स्नान हेतु निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसी दौरान पिछले 24 घण्टे में 03 बच्चे अलग अलग जगहो से 01. आंशिका यादव उम्र 06 वर्ष 02. रुद्राक्षी उम्र 04 वर्ष 03. वैष्णवी उम्र 04 वर्ष अपने माता-पिता/ परिजनों से विछड़ गये थे जो रोते हुए गुमशुदा अवस्था में पुलिस को मिली थी जो कुछ भी ठीक से अपने बारे मे जानकारी नही दे पा रहे थे। ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी दिनेश राय द्वारा तत्काल बच्चो को अपने संरक्षण मे लेकर परिजनों की काफी खोजबीन की गयी। चौकी प्रभारी के अथक प्रयास से तीनों गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों को खोज कर सुपुर्द किया गया। बच्चो से मिलकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। पुलिस के उक्त मानवीय कार्य की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment