गोण्डा - मण्डल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ को भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सुझाव पत्र देकर समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिसमें प्रमुख रुप से 11 मांगे की गई - सरयू साकेत एक्सप्रेस जो मनकापुर से प्रयागराज तक जाती है उसका विस्तार गोण्डा तक किया जाए, जिससे यात्रीगण प्रयागराज से गोण्डा तक यात्रा कर सके। बहराइच से वाराणसी एवं वाराणसी से बहराइच वाया गोण्डा तक आने जाने वाली इण्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शिवदयालगंज कटरा में करते हुए अविलम्ब संचालन शुरू किया जाए। गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन पर अधिवक्ताओं व्यापारियों, कर्मचारियों एवं छात्र / छात्राओं की सुविधा हेतु बाघ एवं अम्रपाली मेल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिडी के नाम पर किया जाए। मनकापुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा हेतु बाघ एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस तथा गोरखधाम एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। गोण्डा जंक्शन के अर्न्तगत खाली पड़ी जमीनों पर अविलम्ब व्यवसायिक केन्द्र बनाकर सेवानिवृत्त रेलर्मियों के आश्रितों को आवंटित किया जाएं गोण्डा, करनैलगंज, इटियाथोक, बभनान, मसकनवां समेत कई स्थानों पर रेलवे की जमीनों एवं कालोनियों पर बाहरी व्यक्तियों का कब्जा है उसे हटवाया जाए एवं कालोनियों की मरम्मत करवाई जाए। गोण्डा से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से गोण्डा तक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए। सप्तक्रन्ति, सम्परक्रान्ति का ठहराव गोण्डा जंक्शन पर किया जाए।
डीआरएम आदित्य कुमार को दिए गए सुझाव पत्र में जेडआरयूसीसी सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया 12569 / 12570 इण्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक जरवल रोड एवं बुढवल जं० पर ठहराव किया जाए। पूर्वोत्तर रेलवे के अर्न्तगत लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों को आने जाने वाली सडक का दुरस्तीकरण समय-समय पर किया जाए।
No comments:
Post a Comment