आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम लोकई पाण्डेय पुरवा सकरौर निवासी राम आनन्दे लोध में थाने पर तहरीर देकर मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज करवा कर आरोप लगाया है कि 6 नवंबर की सुबह 9 बजे आबादी की जमीन पर कब्जेदारी, खेत जोतने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने उससे गाली गलौज करते हुये मूका थप्पड़ डंडा से उसकी पिटाई कर दी तथा जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही ब्रह्मदत्त पाण्डेय, जयशंकर पांडेय, नंदकिशोर पाण्डेय एवम् कन्हैया पाण्डेय के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं इसी गांव के ओम कुमार पाण्डेय ने थाने पर तहरीर देकर मारपीट मामले में नामजद 2 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रास्ता विवाद को लेकर 6 नवंबर को दिन में 2 बजे विपक्षियों ने से मारपीट की गाली गलौज करते हुए मुक्का थप्पड़ लात घुसा से उसकी पिटाई कर दी लड़की को जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही प्रभाकर पाण्डेय एवं अनुसुइया के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ितों की अलग अलग तहरीर पर नामजद 6 आरोपियों के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेशराय को सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment