Breaking






Nov 8, 2022

विवेचक पर पीड़िता का आरोप, परिजनों को फंसाने की साजिश जांच अधिकारी बदलने की मांग पुलिस ने आरोपों को नकारा

 

बहराइच। विवेचक पर आरोपियों से मिलीभगत करने का आरोप पीड़िता ने लगाया है और कहा है कि मेरी नाबालिग पुत्री के अपहरण के बाद विवेचक आरोपियों से मिले हुए है तथा उल्टा पीड़ित व उसके परिजनों को फंसाने में लगे हुए है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर विवेचक बदलने व निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।

गौरतलब हो कि थाना हरदी अन्तर्गत महराजगंज निवासी अहमदुन पत्नी गुलाम हैदर ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री सानिया 13 वर्ष को बीते 10 अगस्त को जबरन बाइक पर बैठाकर कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे। जिसके संबंध में मुअसं. 306/22 धारा 363 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। बालिका की बरामदगी के बाद मुकदमें की विवेचना चौकी प्रभारी महसी नरेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि विवेचक आरोपियों से मिले हुए है और आरोपियों को छोड़ दिया और अब बालिका को मारपीट कर जबरन मेरे व परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है। मेरी ही लड़की से मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है और मेरे परिवार के सदस्य लड़की के चाचा अफरोज पुत्र मसकूर जो विकलांग है उन्हें भी विवेचक अपने हिरासत में ले रखा है। पीड़िता ने एसपी से मांग की है कि मनमाने तरीके से आरोपियों को संरक्षण देने वाले विवेचक से जांच बदलकर किसी अन्य अधिकारी से निष्पक्ष जांच करायी जाये तथा परिवार के सदस्यों को जो फंसाने की साजिश की जा रही है उस पर रोक लगायी जाये तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाये। मामले में जांच अधिकारी चौकी प्रभारी महसी नरेन्द्र कुमार का कहना है कि परिजनों की ही मामले में साजिश है। लड़की से न मिलने देने का आरोप निराधार है। बालिका को बहराइच भेजा जा चुका है। वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी.त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमें में निष्पक्ष जांच करायी जायेगी।



No comments: