Breaking






Nov 8, 2022

टीकाकरण में रूचि नहीं दिखा रहे 500 बच्चों के परिवार

बस्ती। नियमित टीकाकरण में जिले के 500 से ज्यादा बच्चों का परिवार रूचि नहीं दिखा रहा है। ऐसे परिवार के बच्चे टीके से वंचित हो जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यूनिसेफ व अन्य संगठनों ने रूचि न दिखाने वाले परिवारों को चिन्हित किया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार का कहना है कि टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार को राजी करने के लिए 10 अक्टूबर को हेल्थ सुपरवाइजर व अन्य कर्मियों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जा रही है।  
           यह कर्मी टीके से छूटे हुए बच्चों के परिवार की काउंसिलिंग करेंगे। धर्म गुरुओं, समाज के प्रतिष्ठित लोगों, ग्राम प्रधान व कोटेदार का सहयोग लिया जाएगा। स्पेशल आरआई कार्यक्रम में शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया जाएगा। बच्चे के जन्म से लेकर पांच साल तक की उम्र तक विभिन्न बीमारियों का टीका एएनएम सेंटर/ सत्र पर निशुल्क लगाया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर स्पेशल नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाकर छूटे बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाता है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाएं सहयोग प्रदान कर रही हैं।   

500 से ज्यादा ऐसे बच्चे चि्ह्तित किए गए हैं, जिनके परिवार के लोग टीकाकरण का महत्व नहीं जानते हैं, और वह बच्चों को टीका नहीं लगवा रहे हैं। ऐसे परिवारों को बच्चों को होने वाली बीमारियों की गंभीरता के बारे में बताते हुए टीके से होने वाले बचाव के सम्बंध में बताने की जरूरत है।

इन बीमारियों से होगा बचाव

पोलियो, काली खांसी, गला घोंटू, मिजिल्स, रूबेला, टीबी, डिप्थीरिया, निमोनिया, हेपेटाईिटस बी, जापानी इंसेफलाइटिस, पेचिश, टिटनेस।   


           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: