निर्देश दिया कि हाईवे पर स्थित स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। बाउंड्रीवॉल से वंचित 143 विद्यालयों की सूची तलब करते हुए निर्देश दिया कि बाउंड्रीवाल न बनने के कारण का भी उल्लेख करें। यदि किसी प्रकार का भूमि विवाद है तो संबंधित एसडीएम से संपर्क कर विवाद समाप्त कराएं। प्राइमरी स्कूलों के छत का भी मरम्मत कराया जाए। बरसात के दिनों में तमाम विद्यालयों में कक्ष तक पहुंचने में दिक्कत होती है, इसलिए पाथ-वे बनवाया जाए।
समीक्षा में पाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत एवं ई-कवच पोर्टल पर पंजीकृत बच्चों की संख्या में भारी अंतर है। अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तकनीकी सपोर्ट प्रदान कर आंकड़े दुरुस्त कराएं। निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी केंद्र जाने पर बच्चों का हाइट एवं वेट जांच करें, ताकि पोर्टल पर दर्ज सूचना से उसका सत्यापन किया जा सके। खुले में घूम रहे जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में रखने, विशेष रुप से हाईवे पर नियमित अभियान चलाया जाए।
बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, डीसी एनआरएलएम रामदुलार, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत सुशील मौर्य, बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति, सीवीओ डा. अश्वनी तिवारी, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment