उप जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के वार्डवार निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) का प्रकाशन के बाद आपत्तियां मिली थीं। इसके निस्तारण के लिए और मतदाता सूचियों में मतदाताओं के बढ़ोत्तरी तथा जिन घरों में अधिक मतदाता हैं। उन मतदाताओं की जांच लेखपाल एवं बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि 18 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
नगर पंचायत रुधौली के अंबेडकरनगर वार्ड, कामता प्रसाद नगर वार्ड, शान्ति नगर वार्ड, रुद्रनगर वार्ड, इंदिरा नगर वार्ड, बालेश्वरी नगर वार्ड, शहीद शिवगुलाम सिंह वार्ड, पंडित दीनदयाल नगर वार्ड, लोहिया नगर वार्ड, नेता सुभाष चन्द्र नगर वार्ड, विंध्यवासिनी नगर वार्ड, शास्त्री नगर वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में लेखपाल एवं बीएलओ की टीम पहुंची। यहां पर घर-घर जाकर बढ़े हुए मतदाताओं तथा मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के नामों का सत्यापन किया।
लेखपालों की टीम में अजय वर्मा, प्रमोद चौधरी, अंकित चौधरी, पंकज सिंह, अर्पित सिंह, मो यूनुस, मोहित यादव, उग्रनाथ, श्यामलाल, महेन्द्र कुमार, बृजेंद्र,राजेंद्र प्रसाद,तुलसीराम, रश्मि त्रिपाठी, डाली पांडे, अखिलेश चौधरी, इंद्रजीत, विनोद कुमार, पतिराम, संतोष कुमार सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment