Breaking



Jun 24, 2022

एसपी ने जवानों के साथ सड़क पर लगाई दौड़

गोण्डा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु जवानों के साथ शहर क्षेत्र के सड़को पर दौड़ लगाकर मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया तथा आमजनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास दिलाया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। जवानों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम भी करवाया। पुलिस अधीक्षक ने शान्ति सुरक्षा व्यवस्था व जुमें की नमाज़ के दृष्टिगत प्र0नि0/थानाध्यक्षों/महिला आरक्षियों समेत समस्त पुलिस कर्मियों को अराजक तत्वों/उपद्रवियों से निपटने के लिए अश्रु गैस, ग्रेनेड, रबड बुलेट, मिर्ची बम, एण्टीराइट गन आदि चलवाकर बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया तथा बलवाईयों से निपटने के बारे में टिप्स भी दिए साथ ही जवानो को फील्डक्राप्ट के बारे में जानकारी देते हुए फील्डक्राप्ट का भी अभ्यास करवाया गया तथा जुमें की नमाज़ को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त अधि0/कर्मचारीगणों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली तथा आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
  इस दौरान क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रशिक्षु पुलिस उपाधिक्षक शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी कई थाने के प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

No comments: