Breaking



Jun 26, 2022

आज लालेमऊ में लगी चौपाल,बालिकाओं वा महिलाओं को किया गया जागरूक

करनैलगंज /गोंडा - कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के हल्का नं०05 के  ग्रामसभा "लालेमऊ" में चौपाल लगाकर वहां उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं एवं बच्चों व से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत  महत्वपूर्ण  हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया तथा पीड़ित महिलाओं के सुविधा के दृष्टिगत बनाए गए "वन स्टाप सेन्टर" के सन्दर्भ में आवश्यक जानकारी दी गयी और साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई तथा

नशे को कहें ना, जीवन को कहें हां 
 रविवार को "नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस" के अवसर पर प्रदेश में घोषित शुष्क दिवस (DRY DAY) के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। तथा लोगों से नशा न करने की अपील की गई। इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी राहुल पासवान,महिला आरक्षी सुमन व महिला आरक्षी प्रतिभा सिंह एवं गांव के गंगेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजेश विश्वकर्मा,गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments: