Breaking



Jun 26, 2022

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

गोण्डा - पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-29 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना परसपुर ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया। 

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

01. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. पवन सोनकर पुत्र बाबूराम नि0 भटहा पेरीपोखर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-217/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

02. थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. विटाना पत्नी स्व0 राम नरेश नि0 खालेपुरवा रानीपुरवा जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0-403/22, धारा 60/60(2) आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

03. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामचन्दर पुत्र जगप्रसाद नि0 ग्राम पसियनपुरवा मौजा टेढियापारा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-180/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

04. थाना मोतीगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. पॉचू पुत्र लम्बू नि0 ग्राम सांगीपुर मौजा मंगरवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-128/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

05. थाना छपिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राकेश राजभर पुत्र गुन्नूलाल नि0 वासुदेवपुर ग्रन्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-160/22, 02. रामनिवास पुत्र रामप्रसाद नि0 वासुदेव ग्रन्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-161/22,  धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: