गोण्डा - उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद गोण्डा में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता मे0 टेक्नोहराइजन द्वारा संचालित आवासीय केन्द्र श्री परशुराम बालिका इं0का0 नवाबगंज रोड वि0ख0 मनकापुर का मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार गोण्डा के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर मिशन के द्वारा निर्धारित 31 बिन्दुओं पर सत्यापन किया गया। केन्द्र की समस्त व्यवस्थायें अधोमानक पाई गयी एवं केन्द्र पंजीकृत 108 महिला प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष मात्र 63 महिला प्रशिक्षणार्थी उपस्थित पायी गयी जबकि पोर्टल पर 88 प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी थी। केन्द्र प्रभारी श्री प्रदीप यादव द्वारा अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों सम्बन्ध में असंतोषजनक जवाब दिया गया। केन्द्र पर प्रशिक्षुओं के खान-पान की समुचित व्यवस्था का सत्यापन रसोई घर में बन रहे भोजन को देख कर किया गया। रसोई में 63 प्रशिक्षणार्थियों के के लिए मौके पर 1.50 किलो आटे की रोटी, लगभग 5 किलो चावल एवं 1 किलो आलू व आधा किलो परवल तथा 2.00 किलो अरहर की दाल रात्रि भोज के लिए तैयार किया जा रहा है जोकि प्रशिक्षणाथियों के संख्या के सापेक्ष खाद्य सामग्री की मात्रा बहुत कम पाई गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने खाने की गुणवत्ता देखने के लिए स्वयं खाकर देखी। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता अंसतोषजनक पाई गयी। खान-पान की व्यवस्था के बारे प्रशिक्षणाथिर्यों से जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया नाश्ता मात्र चाय, रोटी सब्जी, दोपहर में दाल चावल, व रात्रि में यदि हम लोगों मेें से कोई रोटी तैयार करता है तो रोटी मिलती है नहीं तो संस्था द्वारा दाल चावल प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षणाथियों को 02 सेट वर्दी प्रदान करने के सापेक्ष मात्र 01-01 सेट वर्दी दिया गया है। प्रशिक्षणाथिर्यों द्वारा यह भी बताया गया कि खाना खाने हेतु स्वयं के बर्तन/थाली में खाना खाया जाता है एवं बर्तन व कमरे की साफ-सफाई भी स्वयं की जाती है। केन्द्र पर मिशन के आवासीय मानकों के सापेक्ष व्यवस्थाओं में विभिन्न प्रकार की कमिया परिलक्षित हुई हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संस्था के विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित किये जाने हेतु जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन/उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को संस्तुति पत्र मिशन मुख्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
Jun 30, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment