गोण्डा। पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 29 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
4 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना कटराबाजार ने 03, धानेपुर से 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही
01. श्रीमती लक्ष्मी पत्नी शिवशंकर नि0 शेरापार थाना कटरा बाजार गोण्डा 2. श्रीमती पूनम पत्नी पवन कुमार नि0 शेरापार थाना कटरा बाजार गोण्डा के कब्जे से 15-15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं- 198/22, 3. राजू पुत्र भगवान प्रसाद नि0 सेल्हरी थाना कटरा बाजार गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं- 199/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. घनश्याम पुत्र रामधीरज निवासी लहुरवा रानीपुर थाना इटियाथोक गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं- 181/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना कौडिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अंग्रेज पुत्र रक्षाराम निवासी ग्राम उडिला थाना कौडिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं- 124/22 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. दीनानाथ सोनकर पुत्र रामजियावन ग्राम माथेपुर (छोटकी) थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं- 176/22 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment